पटना के बाकरगंज में 21 जनवरी एस एस ज्वेलर्स नामक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से हुई बड़ी मात्रा में आभूषण लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है . इस दौरान पुलिस ने करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण और नगदी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार है ।
गांधी मैदान से सटे बाकरगंज में दिन के 2:30 बजे के आसपास लूट की बड़ी वारदात से पटना पुलिस पर एक बड़ा दाग लगा था जिसे पटना पुलिस ने 50 घंटे के अंदर पूरे मामले से पर्दा हटा दिया । इस पूरे मामले सबसे बड़ी बात ये उभर कर आई कि लूट कांड में पूरा तार जहानाबाद के एक स्वर्ण व्यवसाई नितेश से जुड़ा हुआ है औऱ जहानाबाद के राजलक्ष्मी ज्वेलर्स नामक खुदरा सवर्ण व्यवसायी का बेटा नितेश कुमार मास्टरमाइंड था .
इस लूट कांड के लिए एक महीना पहले से प्लानिंग की गई थी .घटना के दिन ही पुलिस ने एक साधु नामक अपराधी को एक बाइक एक पिस्टल और तीन किलो सोना के साथ गिरफ्तार किया था . पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया था लेकिन घटना के दिन गिरफ्तार हुए अपराधी साधु से पूछताछ के दौरान पुलिस को घटना से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल गई थी .
ये भी पढ़ें :- NTPC के छात्रों राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर मचाया बवाल, छह घण्टे तक ट्रेन परिचालन किया बाधित ,
एसएससी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया की घटना में कुल 5 लोग शामिल हैं जिसमें चार लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे जबकि एक मुख्य मास्टरमाइंड जहानाबाद के राज लक्ष्मी ज्वेलर्स क्या बेटा नितेश कुमार वहीं से लूट की प्लानिंग किया था वह घटना स्थल पर नही आया था . घटना के दिन के पहलेलुटेरे एसएस ज्वेलर्स में आ चुके थे ।
आज मास्टरमाइंड नितेश के साथ सोनू , आकाश और राजू केवट समेत 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने साढ़े 6 किलो सोना बरामद किया गया है साथ ही ₹432900 भी बरामद किए गए हैं . इस लूट कांड में अबतक साढ़े नौ किलो सोना वरामद हो चुका है ।
हालांकि एसएसपी ने बताया की लूट में एफ आई आर दर्ज की गई थी उसमें 35kg दो ना और 14 लाख नगद लूट होने की बात लिखी गई है जिसमें अब तक 9 किलो सोना बरामद हो चुके हैं . उनका कहना है कि व्यवसायी से सोने के कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है. एसएसपी मानवजीत सिंह ने बताया कि हम लोग को जानकारी मिल गई थी कि पकड़े गए लुटेरे पटना में ही हैं ,हम लोग वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए सभी को गिरफ्तार किया ,
ये भी पढ़ें :- कोविड नियमों के लिए सजा देने वाली पटना पुलिस खुद कोविड नियमों से है वेपरवाह ।
इनके पास से 5 मोटरसाइकिल एक EON कार के अलावे एक फॉर्च्यूनर कार भी वरामद हुआ है जिसमें भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ है और उसमें अशोक स्तंभ का निशान है जो लगाना पूरी तरह गैरकानूनी है यह फॉर्चूनर कार 27 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी एसएसपी के मुताबिक तभी लुटेरे सोना लेकर इसी गाड़ी से छत्तीसगढ़ जाने वाले थे. एसएसपी ने बताया कि अशोक का स्तंभ का इस्तेमाल करने पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।