कोविड नियमों के लिए सजा देने वाली पटना पुलिस खुद कोविड नियमों से है वेपरवाह ।

MUST READ

बिहार में कोरोना की तीसरी लहरा दस्तक देते ही बिहार सरकार ने कोविड गाइडलाइंस की पालन करने के छह फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थान धार्मिक स्थल को बंद कर दिया है साथी नाइट कार्टून कार्फू कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

इसके साथ ही सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. सभी लोग मास्क लगाकर चले इसके लिए पुलिस ने धावा दल तैयार किया है, जो सभी इलाके में जा जाकर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करती है. मास्क नहीं लगाने वाले को पुलिस सरेआम दंडित करती है,

बिहार में कोरोना की तीसरी लहरा दस्तक देते ही बिहार सरकार ने कोविड गाइडलाइंस की पालन करने के छह फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थान धार्मिक स्थल को बंद

जुर्माना भी वसूला जाता है, साथ ही उठक बैठक, लप्पड़ – थप्पड़ से भी मास्क नहीं लगाने वाले का स्वागत किया जाता है. लेकिन कोविड गाइडलाइंस के नियमों को बताने वाली पटना पुलिस खुद कोरोना गाइडलाइन के नियमों को हवा कर रही है. सड़कों पर निकलने वाले कई पुलिसकर्मी बिना मास्क के देखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें :- कोचिंग संचालक ने रेलवे चेयरमैन के साथ बैठक कर छात्रों से हंगामा न करने की किया अपील |

पूछे जाने पर कुछ पुलिसकर्मी कहते हैं भूल हो गई, तो कुछ पुलिसकर्मी उलझते भी देखें जारहे है. आम लोग तो पुलिस के डर से मास्क पहनकर चलते भी हैं, लेकिन पुलिस को किसी का डर नहीं है. उन्हें कोई फाइन काटने वाला भी नहीं है.

लेकिन पुलिस वाले यह भूल जा रहे हैं की कोरोना से बचना है तो पुलिस वाले को भी मास्क लगा कर चलना जरूरी होगा. भले कोई उन्हें दण्ड नही दे लेकिन कोरोनावायरस जरूर दण्ड दे सकती है।

ये भी पढ़ें :- छात्रों के बिहार बन्दी का जन अधिकार पार्टी (लोक) ने किया समर्थन|

सुरक्षा और संक्रमण का रफ्तार रोकने के लिए DM डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किया है कि गाइडलाइन तोड़ने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाए। उन्होंने कड़ाई और चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। प्रशासन का कहना है कि कोविड की गाइडलाइन तोड़ने वाले खुद के साथ अपने परिवार और समाज के लिए खतरा बन रहे हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts