RABG LIVE के कैमरे पर आए नामजद कोचिंग संचालक:- 24 जनवरी से NTPC एवम रेलवे ग्रुप डी के छात्रों का हंगामा लगातार किया जा रहा है. पटना के पत्रकार नगर थाना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामा के बाद पत्रकार नगर थाने में छात्रों के अलावे खान सर समेत छह कोचिंग संचालक पर मामला दर्ज किया गया.
जिसमें हंगामे को भड़काने का आरोप लगा. कोचिंग संचालको नामजद होने के बाद सभी कोचिंग संचालक आज पटना के डीएम चंद्र शेखर सिंह एवं SSP मानक जी सिंह ढिल्लो के साथ बैठक कीये. बैठक खत्म होने के बाद सभी संचालक महेंद्रू रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय पहुंचे जहां चेयरमैन राजेश कुमार के साथ लगभग 2 घंटे तक संचालकों से बात हुई. इसमें नामजद कोचिंग संचालक एस के झा और संचालक नवीन कुमार भी मौजूद रहे.
एसके झा ने RABG LIVE के माध्यम से छात्रों को हंगामा नहीं करने का अपील कीये है. एस के झा ने बताया कि एनटीपीसी की रिजल्ट में जो कुछ त्रुटियां थे उसे रेलवे भर्ती बोर्ड ने दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. साथ ही ग्रुप डी की दो परीक्षा होने की नोटिस दिया गया था, वह अब एक ही परीक्षा होगी इसका आश्वासन आरआरबी के द्वारा दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- छात्रों के बिहार बन्दी का जन अधिकार पार्टी (लोक) ने किया समर्थन|
उन्होंने अपील किया की 28 तारीख को होने वाले बिहार बंद में कोई भी छात्र आंदोलन नहीं करें उनकी मांगें मान ली गई है. बहुत जल्द रेलवे नोटिस भी निकालेगी. नामजद कोचिंग संचालक नवीन सिंह ने कहा की शुरू में रेलवे द्वारा कुछ गलतियां हुई थी, आज हम लोगों ने बैठकर रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन से अपने विचार रखा और छात्रों के हित में सहमति बन भी गई है.
सभी छात्रों से अपील है कि राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान नहीं करें. नवीन सिंह ने कहा कि हम लोग के ऊपर जो एफ आई आर हुआ है उस पर एसएसपी ने आस्वस्थ किया है कि पहले अनुसंधान किया जाएगा. अगर प्रमाण मिलता है तो गिरफ्तारी की जाएगी. इसलिए छात्रों से अपील है की हंगामा ना करके रेलवे की नोटिस का इंतजार करें.
एक कोचिंग संचालक ने बताया कि जिन छात्रों को कोई समस्या या कोई बात समझनी हो तो रेलवे भर्ती बोर्ड ने सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जानकारी के लिए छात्रों से बातचीत करेगी, जो छात्र जानकारी लेना चाहते हैं वो रेलवे भर्ती बोर्ड आकर अपनी बात रख सकते हैं. सभी कोचिंग संचालकों ने रेलवे भर्ती बोर्ड के निर्णय से खुश दिखे.
ये भी पढ़ें :- जहाज मे आइ तकनीकी खराबी के कारण अचनाक गिरा जहाज ।
लेकिन सवाल ये उठता है जिन कोचिंग संचालकों पर मामला भड़काने का आरोप लगा है यह कोचिंग संचालक अगर यह अपील पहले छात्रों से करते और रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन से आकर पहले बैठक करते तो शायद इतनी बड़ा हंगामा खड़ी नहीं होती।