संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
21 जुलाई को दरौदा के जिलेबिया गली से गगन भेदी नारो के साथ माले नेता जयशंकर पंडित कर हमला करने वाले अपराधियों कों गिरफ्तार करो, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, सिवान की एसपी मुर्दाबाद के नारो के साथ मार्च किया गया मार्च के बाद दरौदा बाजार में सभा किया गया सभा को संबोधित का पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा नीतीश कुमार सुशासन की बात करते नही थकते लेकिन बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है मुकेश साहनी के पिता की हत्या हो जाता है। तो यह कैसा न्याय की सरकार है।
सिवान में 4 जून 2024 के बाद 19 जगह गोली चला है जिसमे एक दर्जन लोगो की मौत हो चुका है। सिवान के बेशर्म एसपी केवल अपने घुस कमाने में लगे है। 11 फरवरी को 2024 को सवान गांव के रामगढ़ी टोला पर सामंती अपराधियों ने ताकतों ने दो दलित सहित माले नेता को गोली मर दिया गया जिसमे माले नेता जयशंकर पंडित बाल बाल बच गए।
इस केश को उठाने के लिए लगातार अपराधियों और उनके सहयोगियों के द्वारा दवाब बनाया जा रहा था लेकिन जब केश को नही उठाया गया तो 20 जुलाई को उनके घर पर अंधाधुन फायरिंग किया गया जिसमे उनकी पत्नी बाल बाल बची है मैं प्रशासन से मैं मांग करता हूं तत्काल अपराधियों की गिरफ्तार किया जाए। जयशंकर पंडित और उनके परिवार को सुरक्षा की गारंटी किया जाए। नहीं आने वाले दिन में और बड़े आंदोलन किया जाएगा।
इस मार्च में दिनेश राम, रामायण यादव, हमीद अंसारी, दयानंद कुशवाहा , विकाश यादव, चंदेश्वर प्रसाद, अजीत पंडित, रमेश राम, भारती प्रसाद, अरविंद राम, राकेश प्रसाद, अनीश कुशवाहा, अच्छेलाल , नागेंद्र यादव, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।