संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ,श्री शशांक शुभंकर ने आज 17 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए ।
करे
आवेदिका संगीता देवी द्वारा बताया गया कि मैं दूसरे के घर में रहकर जीवन यापन कर रही हूं ,इसीलिए मुझे आवासन हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रहने की सुविधा उपलब्ध कराया जाय।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निवारण हेतु उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देशित किया गया है ।
आवेदिका रानी देवी द्वारा बताया गया कि मुझे जमुना जीविका संस्था में रोजगार करने के लिए रूपयों की जरूरत है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या निष्पादन हेतु जिला प्रबंधक, जीविका नालन्दा को निर्देशित किया गया
है।
आवेदक द्वारा बताया गया कि ग्राम तारा बीघा में पईन से अतिक्रमण हटाने के लिए, जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देशित किया गया ।
आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरे रैयती जमीन में सरकारी गली बनाने से संबंधित मामले को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देशित किया गया।
आवेदक द्वारा बताया गया कि ग्राम मेहनौर में नल जल का पानी नही मिलने से लोगों को काफी समस्या हो रही है।
जिलाधिकारी महोदय ने इस समस्या के निष्पादन हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, नालन्दा को निर्देशित किया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।