तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा में पहुंचे नालंदा

MUST READ

3 मार्च को पटना में होने वाली गठबंधन की रैली में लोगों को आने का किया आह्वान।

संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा

नालन्दा के एकंगरसराय के हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को जन विश्वास यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने हाई स्कूल के मैदान में जन सभा को संबोधित किया। उनके साथ तेज प्रताप यादव और सासंद मनोज झा भी मौजूद रहें। वहीँ तेजस्वी यादव ने सर्व प्रथम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट पहना कर तेजस्वी यादव का अभिवादन किया।

तेजस्वी यादव ने हुंकार भरते हुए कहा की 17 महीने में हमने 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। हमने अपनी क्षमता का केवल 10 फ़ीसदी परिणाम दिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान हमने वादा किया था कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे जिसे हमने पूरा करने का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते थे कि संभव है नौकरी देना, कहां से लाएगा पैसा, आपका बेटा आपका भतीजा जब सरकार में आया तो उसी असंभव काम को संभव करने का काम किया है।


तेजस्वी यादव ने आगामी 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले महागठबंधन की रैली में लोगों को आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि एक बार पटना के गांधी मैदान पहुँचीये और मिलकर हम लोग संदेश देंने का काम करें। मुख्यमंत्री जी से अब बिहार नहीं चलने वाला है। कोई विचारधारा होनी चाहिए कोई सिद्धांत होनी चाहिए, कोई नैतिकता होनी चाहिए,लेकिन मुख्यमंत्री जी मे कुछ नहीं बचा है।


उंन्होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बीजेपी से पूछा कि क्या मोदी गारंटी लेगे की नीतीश चाचा इस बार पलटी नही मारेंगे ,यही नही,उंन्होने ये भी कहा कि लालू प्रसाद यादब की राजद ए टू जेड की पार्टी है । उंन्होने कहा कि आप हमारे मालिक है। बीजेपी भारत को लूटने का काम किया है। आपके बीच आये है ,और हमे उम्मीद है कि हमारे मालिक हमे आने बाले लोकसभा चुनाव में जरूर बोट देगें। बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते थे, लेकिन पता नही चाचा के मन मे क्या था कि हम से अलग हो गए। उंन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चार लाख नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने का आश्वस्न दिया था ,लेकिन अब सक्षमता परीक्षा बताकर नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रहे है ।

बिधायक राकेश कुमार रौशन के कहा कि ,,,, बिहार की जनता तेजस्बी की ओर देख रही है ।उंन्होने कम समय के साढ़े चार लाख युबाओ को नोकरी,ब रोजगार मुहैया कराया जो एक कृतिमान है ।

तेजस्वी के सभा मे पहुँचने के पूर्व एक बच्चें की कलाकारी ने जनसभा में आए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं बच्चें की कलाकरी को देखते हुए उसे उपहार स्वरूप कुछ पैसे भी दिए गए।

इसके पूर्व नवादा से सड़क मार्ग के जरिए तेजस्वी यादव एकंगरसराय के हाई स्कूल के मैदान में पहुँचे, जहां जगह जगह राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा तेजस्वी यादव का स्वागत किया गया। राजद, कांग्रेस के अलावे माले के कार्यकर्ता जन विश्वास यात्रा में पहुँचे थे। वहीं जन विश्वास यात्रा को लेकर पूरे शहर को जगह जगह राजद के झंडे से पाट दिया गया था।

इस मौके पर राजद के इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव,राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति समेत राजद, कांग्रेस एवं माले के जिला एवं प्रखण्ड के पदाधिकारी मौजूद रहें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts