रेलवे ने GROUP-D के होने वाले परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न को बदला, अब देने होंगे दो बार परीक्षा

MUST READ

7 Slots online casino – resmi kumarhane sitesi

7Slots çevrimiçi kumarhanesinde geniş ve çok yönlü, yüksek kaliteli oyun seçeneklerimiz var. Biz 7 Slots’uz, eğlencenin en iyisini alabileceğiniz eksiksiz bir çevrimiçi kumarhaneyiz. Platformumuz...

दिल्ली: भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी के होने वाल एग्जाम में बड़ा बदलाव किया है जिसका विरोध अब एग्जाम देने वाले परीक्षार्थी लगातार कर रहे हैं दरअसल में आपको बताते चले की आरआरसी 01/2019 लेवल-१ का परीक्षा इसी साल 23 फरवरी को होने वाला था|

आपको बताते चले की रेलवे की इस भर्ती में ग्रुप डी की 1.03 लाख वैकेंसी भरी जाएंगी जिसके लिए पुरे देश से ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था लेकिन एग्जाम से सिर्फ एक महीने पहले ही भारतीय रेलवे ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव करते हुए आज एक नया सुचना जारी किया है जिसमे बताया गया हैं

रेलवे ने GROUP-D के होने वाले परीक्षाओं के एग्जाम पैटर्न को बदला, अब देने होंगे दो बार परीक्षा

की अब एक बार नहीं बल्कि अब दो बार एग्जाम देना पड़ेगा फिर आप उस पद के लिए योग्य माने जाएंगे आपको बता दे की इससे पहले इन सभी पदों के नियुक्ति के लिए सिर्फ एक बार एग्जाम देने की आवश्यकता होती थी सिर्फ पेपर 100 नंबर का होता था प्रश्न भी 100 ही होते थे प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर का रहता था और परीक्षार्थी को कुल 90 मिनट का समय दिया जाता था|

ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड: नवाबी सारा अली खान के चेहरे के सामने फूटा बल्ब, बाल-बाल बचा एक्ट्रेस का फेस

इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर से 20 प्रश्न पूछे जाते थे और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रवाधान था जो की अभी भी पेपर-1 की परीक्षाए वैसे ही और उसी सिलेबस के अनुसार होगा जबकि अब एक दूसरा पेपर 120 अंको का होने वाला हैं

Download PDF File

24-01-2022engcor_amdt240122

जिसमे परीक्षार्थियों को इसके लिएर भी 90 मिनट का समय दिया जाएगा वही आपको बता दें की समान्य विज्ञान और गणित से ३०-३० प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि वही जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से ३५ प्रश्न का और जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर से २५ प्रश्न पूछे जाएंगे वंही सभी प्रश्नो के लिए एक एक मार्क्स निर्धारित हैं CBT -1 पास करने वाले परीक्षार्थियों में से रिक्त पदों के १५ गुना परीक्षार्थियों को CBT -२ के लिए योग्य समझा जाएगा

ये भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी पर संजय राउत ने साधा निशाना, कहा-अब प्रधानमंत्री खुद को फकीर कहना छोड़ दें

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts