RABG LIVE News: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान अक्सर अपने चुलबुले अंदाज को लेकर जानी जाती हैं! अपने करियर शुरुआत करते ही और बहुत ही कम समय में अपनी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ा ली है. लोग इनके हर अपडेट्स के बारे में जाने के लिए बेताब रहते हैं!
Insta Update| Via Sara’s insta story❤️#SaraAliKhan @SaraAliKhan pic.twitter.com/RFL5y2QSYU
— Sara Times🗞 (@Saratimes95) January 23, 2022
बता दें कि इन दिनों सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कुछ दिनों से है जहां पर उन्होंने शूटिंग से बचाकर अपनी क्वालिटी टाइम मे वह अपनी मां अमृता सिंह के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर एवं खजराना गणेश मंदिर मे जाकर दर्शन की और अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी की|
इसी बीच आपको बता दे कि फिल्म के सेट पर सारा अली खान के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. मेकअप रूम में जब वह टचअप कर रही थी| तभी उनके चेहरे के सामने बल ब्लास्ट हो गया जिससे सारा अली खान अचानक काफी डर गई थी और कैमरे भी हड़बड़ाहट में नीचे गिर गया था|
ये भी पढ़ें – देश: बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 2 लाख 43 हजार के पार!
सारा अली खान ने खुद इसका वीडियो और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाई है| जिसमें वह कह रही है की ‘जीतू से कह दो नारियल पानी ले आए’ | गौरतलब की बात यह है कि एक्ट्रेस सारा अली खान के चेहरे को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है| यह हादसा रविवार को हुआ जिसका वीडियो सारा लिखा ने अपने स्टाग्राम स्टोरी पर अपडेट की है
देखें इनका वीडियो फिलहाल सारा अली खान के वर्क फ्रंट का बात करें तो पिछले फिल्म अतरंगी रे मे उनकी शानदार एक्टिंग देखने को मिली लोगों को उनके गाने चकाचक खूब पसंद आए|
और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म लक्ष्मण उटेकर की इंदौर में शूटिंग कर रही हैं| इस फिल्म में उनके ऑपोजिट विकी कौशल है| साथ ही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की स्टार्टर लुका छुपी का सीक्वल है लेकिन अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है|
ये भी पढ़ें :- बॉलीवुड: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका का हुआ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल , देखें उसकी पहली झलक.