संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 40 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
इसलामपुर के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन पर चलाये गये अतिक्रमण वाद में सम्पूर्ण अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
एक सेवानिवृत्त चौकीदार द्वारा उनके बकाया सेवांत लाभ भुगतान हेतु कार्रवाई का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले में कार्रवाई करने को कहा।
सिलाव के एक आवेदक द्वारा उनकी जमीन पर धारा 144 निषेधाज्ञा लागू होने बाबजूद विपक्षी द्वारा जोतने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को कार्रवाई का निर्देश दिया।
अस्थावां के एक आवेदक द्वारा उनकी जमीन की नापी के बाबजूद भी विपक्षी द्वारा खाली नहीं किये जाने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला लोकशिकायत पदाधिकारी को मामले की सुनवाई लोकशिकायत के तहत सुनिश्चित करने को कहा।
एक आवेदक द्वारा एकांगरडीह में कब्रिस्तान की घेराबंदी में विलंब होने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने जिला विकास शाखा प्रभारी को मामले की अविलंब जाँच कर रिपोर्ट करने का निदेश दिया।
कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।