संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
अंचल कार्यालय राजगीर के आई टी सहायक किशन कुमार द्वारा अंचलाधिकारी राजगीर के डिजिटल हस्ताक्षर का बगैर उनकी अनुमति के उपयोग करते हुए 15 सितंबर से पूर्व के लंबित जाति, आय, निवास एवं अन्य आर टी पी एस से संबंधित आवेदनों को ई-साईन कर दिया गया।
इस संबंध में श्री कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया। उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण में उनके द्वारा दी गई जानकारी के संबंध में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया जा सका और उनका स्पष्टीकरण अस्वीकृत किया गया।
इस आधार पर अंचलाधिकारी के प्रतिवेदन एवं श्री कुमार के अस्वीकार्य स्पष्टीकरण के आधार पर समाहर्त्ता नालंदा द्वारा तत्काल प्रभाव से उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।