मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यंमत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों द्वारा की गई कुल वोटिंग के आधार पर जारी हुए नंबर के तहत भगवंत मान को CM चेहरा के नाम पर मुहर लगाई. फोन और व्हाट्सएप के जरिए 21 लाख लोगों ने अपनी राय दर्ज करवाई थी.
इस टेलिवोट में भगवंत मान के नाम पर सबसे ज्यादा लोगों ने सहमति जताई थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साफ है कि AAP पंजाब चुनाव जीतेगी. एक तरह से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना गया व्यक्ति ही पंजाब का अगला मुख्यमंत्री होगा. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में मिली जीत के बाद से ही AAP के हौसले बुलंद हैं
48 वर्षीय भगवंत मान संगरूर से दो बार सांसद रहे हैं और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख हैं.
ममता बनर्जी को राजनाथ सिंह का जबाब,कहा- मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूँ
दरअसल, AAP के ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान के तहत नतीजों का ऐलान किया गया है. जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान के तहत AAP द्वारा जारी किए गए नंबर पर 72 घंटे में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने रिस्पांस जमा करवाए थे. वहीं, करीब 5.5 लाख लोगों ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपने सुझाव दिए थे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.