संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दुर्गापूजा के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन के लिए निर्धारित विभिन्न विसर्जन घाटों का आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने स्थल निरीक्षण किया।
उन्होंने कोसुक पुल घाट, बाबा मनीराम अखाड़ा तालाब , मोरा तालाब आदि का निरीक्षण किया।
कोसुक पुल घाट के पास प्रतिमाओं को ले जाने के लिये रास्ते का स्लोप ठीक करने को कहा गया।
इन सभी घाटों पर प्रतिमाओं के विसर्जन में सहूलियत के लिए क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। क्रेन की मदद से ही प्रतिमा को उचित गहराई में विसर्जित किया जाएगा।इससे लोगों को प्रतिमा विसर्जन हेतु गहरे पानी में जाने की जरूरत नहीं होगी और वे सुरक्षित रहेंगे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री तरणजोत सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी बिहारशरीफ श्री अभिषेक पलासिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।