किसान नेता राकेश टिकैत के संगठन भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
आपको बताते चले की बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने सिसौली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस गठबंधन के प्रत्याशियों को राज्य के लोग समर्थन देंगे. रालोद और सपा गठबंधन ने शनिवार को सात प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी.
सोशल मीडिया पर प्रकाशित उक्त सूची के अनुसार,सभी उम्मीदवार जयंत चौधरी नीत रालोद के सदस्य हैं इससे साफ़ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है की केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ बगावत कर चुके किसानो का साथ अब समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवारों को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल,अपना दल के भी एक विधायक आज सपा में हुए शामिल
राकेश टिकैत से सवाल पूछा गया था, ‘अखिलेश यादव ने आपको चुनाव लड़ने के लिए न्योता दिया है। उस पर आप क्या फैसला करेंगे?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘उनको हम लोग सिर्फ धन्यवाद ही देना चाहेंगे। हम लोग पहले ही साफ कर चुके हैं कि हमें चुनाव नहीं लड़ना है। जिस भी आदमी ने ऐसा कहा है हम बस उसका धन्यवाद ही देना चाहते हैं।
हम लोग तो बस आंदोलन ही करना चाहते हैं। किसानों के गन्ना भुगतान की समस्या अभी तक बनी हुई है। प्रेस के लोगों ने भी हमारा बहुत साथ दिया।’
इन्हीं तमाम सवालों पर हमने अपने चाय पर समीक्षा कार्यक्रम में चर्चा की। इस चर्चा में प्रभासाक्षी के संपादक नीरज कुमार दुबे ने साफ तौर पर कहा कि कहीं ना कहीं अब इस तथाकथित किसान आंदोलन के जरिए राजनीति की जा रही है। लाल किले पर राष्ट्रीय दिवस के दिन जो कुछ भी हुआ उससे इनके देश के सामने इनकी पोल खुल गई है।