RABG LIVE NEWS DESK: अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर एसटीएफ के नेतृत्व में प्राथमिकी दर्ज \ रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह \ बिक्रमगंज/रोहतास। संझौली प्रखंड के उदयपुर पंचायत अंतर्गत विशेष कार्य बल (एस.टी.एफ.) के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन कर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया,
जिसमे पाया गया की ग्राम-बारहखाना के तीन उपभोक्ताओं द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने को लेकर लाल बहादुर सिंह पर 14460, प्रभा देवी पर 16059 एवं लालमोहर सिंह पर 4654 रुपए आर्थिक दंड लगाई गई है। ऊक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक पठन अवरुद्ध हो रहा था। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि जिनका बकाया पर लाइन कटा हुआ है,
वो अपना बकाया राशि एवं रिकनेक्शन शुल्क जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। एसटीएफ सासाराम के सहायक विद्युत अभियंता रिशिका कुमारी के द्वारा उपभोक्ताओं से आग्रह की गई है कि जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सभी अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत संझौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत चालू माह में 53 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ऊक्त जांच दल में जेई संझौली प्रमुदित रक्त पटेल के साथ क्षेत्रीय मिस्त्री राम अवधेश प्रजापति, रविन्द्र सिंह, कमालुद्दीन अंसारी मौजूद थे।