संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मनजीत प्रभाकर को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा में जिला मंत्री का पद सौंपा गया है।
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद नगर इकाई राजगीर के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम कुमार ने कहा कि मंजीत प्रभाकर हमारे राजगीर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एक मार्गदर्शक के रूप में करीब 15 वर्षों से ऊपर समाज में अपना समय और बहुमूल्य योगदान दिया है ,उम्मीद एवं आशा करता हूं कि उनके ऊपर जिस पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पार्टी में मजबूती के साथ खड़े रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे और अपने समाज के भलाई के हित में सदैव कार्य करेंगे।
वहीं संगठन के पूर्व कार्यकर्ता अनुपम कुमार ने कहा कि मंजीत जी विद्यार्थी परिषद के संगठन में सदैव छात्र छात्राओं के हित के प्रति अच्छे एवं उचित कार्य करते रहे हैं, जिसमें डिग्री कॉलेज के लिए आंदोलन से लेकर आर डी एच हाई स्कूल की चरमराई व्यवस्था जैसे विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने सदैव कार्य किया। जिससे आज यहां के आम छात्र-छात्राओं को इसकी फायदे हो रहे हैं।
बधाई देने वालों में सोशल मिडिया एवं फोन वार्तालाप के साथ-साथ अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, शुभम कुमार, डॉक्टर प्रवीण कुमार, विकास कुशवाहा, विपिन झा, विक्की कुमार सिकंदर कुमार इत्यादि उनके मित्र एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खास अवसर पर दे रहे हैं।
नवनिर्वाचित जिला मंत्री मनजीत प्रभाकर ने कहा है कि मैं इस जिम्मेदारी को जहां तक होगा अपने कार्य कुशलता के साथ निर्वहन करने का प्रयास करूंगा और समाज के हितों एवं जिस मोर्चा के लिए मुझे जिला मंत्री का दायित्व दिया गया है, उस समाज के प्रति सदैव तटस्थ रहूंगा।