RABG LIVE NEWS DESK: रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह \ बिक्रमगंज/रोहतास । शहर के अंजबीत सिंह महाविद्यालय परिसर के रसायन शास्त्र सभागार भवन में गुरुवार को यू.जी.सी. मानक के अनुरूप शिक्षक-छात्र संवाद सह छात्र -प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी के तत्वावधान में सामाजिक विज्ञान संकाय, मानविकी और वनस्पति शास्त्र विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से उक्त महाविद्यालय के प्रशासक अविनाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ भारतीय परंपरा के अनुरूप दीप प्रज्ज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम के आरम्भ में संचालक डॉ अखलाख अहमद के द्वारा औपचारिक स्वागत के लिए विभागाध्यक्ष बनस्पति शास्त्र डॉ कन्हैया सिंह को आमंत्रित किया गया । डॉ सिंह ने साहित्यिक अंदाज में विशेष तौर पर महाविद्यालय के प्रशासक अविनाश कुमार सिंह को पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया । उक्त दौरान डॉ अहमद ने पुष्प गुच्छ देकर प्रशासक को सम्मानित किया । प्रशासक ने अपने आशीर्वचनों से सभी को तृप्त किया । साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रशासक ने मौके पर उपस्थित छात्र व छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हुए विद्यार्थी जीवन को सफल कैसे बनाया जाय , इसपर विशेष चर्चा की । उन्होंने अपने संबोधन में आज के परिवेश में शिक्षा के बढ़ती मांग को देखकर उसमें कैसे आगे बेहतर रूप से बढ़ा जाय , इसपर उन्होंने विद्यार्थियों से खास बातचीत की ।
साथ ही कैसे बेहतर किया जाय , इन सभी विदुओं पर महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों , व्याख्याताओं , छात्र व छात्राओं के साथ बातचीत की । तत्पश्चात डॉ संतोष कुमार सिंह विभागध्यक्ष दर्शनशास्त्र ने महाविद्यालय के इतिहास एवं उपलब्ध सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी विस्तार से दी । आज के विषय विशेषज्ञ सह मुख्य वक्ता प्रभात कुमार विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उदेश्यों को आत्मसात करने के उपरांत स्नातक के नए प्रारूप सीबीसीएस के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने पूर्व के त्रिवर्षीय स्नातक कोर्स एवं वर्तमान के चार वर्ष के स्नातक कोर्स की तुलना कर छात्रों की समस्याओं का समाधान किया ।
उसके उपरांत विशाल कुमार विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग ने विस्तार से कोड ऑफ कंडक्ट , एंटी रैगिंग ,ड्रेस कोड,शिकायत निवारण आदि की वृहद जानकारी दी । अरुण सिंह रसायन शास्त्र विभाग , इतिहास विभाग डॉ परवेज अहमद के द्वारा आईक्युएसी,नैक के स्टेटस और विभिन्न विभागों के बारे में विस्तार से बताया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान मुनमुन चौधरी ,डॉ गीता कुमारी, सुकेश्वर सिंह ,रवि कांत पांडेय, गजाला शाहिना,सरिता कुमारी , पंकज कुमार, अशोक कुमार, फजल अहमद डॉ अनिल कुमार, शशि भूषण ,राजीव कुमार,सत्येंद्र पांडेय, अक्षय प्यारे काफी सक्रीय दिखे । जिसकी प्रशंसा कार्यक्रम समन्वयक डॉ अहमद ने भी की । अंत में हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस दौरान सिनियर छात्रों की भी अच्छी उपस्थिति रही , जिसमे अंकिता पाण्डेय,अवनी पाण्डेय तनु कुमारी ,प्रीति कुमारी , ज्योति , जुनैद खान ने विशेष रूप से सहयोग किया ।