RABG LIVE NEWS DESK: विश्वविद्यालय यूआर ने महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में जांचोपरांत दिखे संतुष्ट\ रोहतास में वीकेएस महाविद्यालय,धारूपुर को बताया विकासशील \ रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह \ बिक्रमगंज/रोहतास। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा यूआर अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को बिक्रमगंज पहुंच वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने औचक निरीक्षण करते हुए बारी-बारी शिक्षा से जुड़ी पठन-पाठन व अन्य बिंदुओं पर गहन जांच किया।
इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय यूआर अनिल ने महाविद्यालय तहत सभी क्लास रूम, साइंस प्रयोगशाला, संकाय कला प्रयोगशाला, पुस्तकालय, छात्रा प्रतीक्षालय, छात्र-छात्रा शौचालय, खेल सामग्री, पेयजल, खेल ग्राउंड, बिजली व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर सघन जांच करते हुए स्थिति को संतोषजनक पाया। जबकि मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षोकतर कर्मियों की उपस्थित फाइल को भी खंगाला। जिसमें सभी कर्मी शत प्रतिशत उपस्थित पाये गए। दूसरी तरफ विभिन्न विषयों के क्लास रूम में अचानक पहुंच पढ़ाई कर रहें छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों से विषय बिंदु पर रूबरू होते हुए संतुष्ट दिखे। साथ ही साथ विशेष दिशा निर्देश देते हुए महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मनीष रंजन व प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह को बताया कि महाविद्यालय में सभी पढ़ने वाले छात्र-छात्रों की उपस्थित हर हाल में 75 प्रतिशत होनी चाहिए।
यदि शिक्षक सहित अन्य कर्मी अविलंब पहुंचेंगे तो उनके ऊपर हर हाल में कार्रवाई होगी। जबकि मीडिया से वर्तलाप करते हुए उन्होंने बताया कि रोहतास जिला में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर शिक्षा क्षेत्र में विकास की शिखर पर अग्रसर हो रहा है। जहां आने वाले चंद दिनों में महाविद्यालय अंतर्गत अन्य विषयों के पठन-पाठन की विशेष सुविधा छात्र छात्राओं को मिलने की संभावना प्रबल दिख रही है। जिससे पूरे रोहतास के छात्रों का भविष्य संवरने के उम्मीद जग गई हैं। इस मौके पर प्रोफ़ेसर-बीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, बलवंत सिंह, अजय सिंह, अशोक सिंह, रमेश सिंह, मनमोहन तिवारी, अरविंद सिंह,अनिल तिवारी, ब्रजकिशोर सिंह, ज्ञानचंद सिन्हा, अनिल सिंह, रमेश कुमार,दिनेश कुमार व अभय सिंह, सुनील सिंह,रवि प्रकाश, प्रीतम कुमार, मंटू चौधरी, रोहित तिवारी, परवेज खां, हरियाली सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थें।