RABG LIVE NEWS DESK: बिक्रमगंज/रोहतास। डीआरडीए सभागार संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 29.07.2023 को मनाया जाने वाला मुहरर्म पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था से संबंधित तैयारी हेतु जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक की गयी। जिसमें उप विकास आयुक्त रोहतास, नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत/नगर निकाय, अग्निशाम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बुडको, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विद्युत आपूर्ति सासाराम, डिहरी, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकरी, मुहरर्म कमिटी एवं पूजा समिति के सदस्यों एवं जिला स्तरीय/अनुमंडल स्तरीय गठित शांति समिति के सदस्यों के द्वारा भाग लिया गया।
उक्त बैठक में आगामी मुहरर्म पर्व – 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण तथा शांति/सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारियों/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से अनुमंडलवार की गयी तैयारियों एवं अन्य सूझाव की मांग की गयी।
तत्पश्चात मुहरर्म कमिटी के सदस्यों तथा जिले से आये हुये सम्मानित सदस्यों से ताजिया जुलुस निकाले जाने एवं जुलूस के रुटचार्ट आदि बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श करते सूझाव आदि प्राप्त किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि मुहरर्म पर्व दिनांक 19.07.2023 से ही प्रारम्भ हो जायेगा, परन्तु विशेष रूप से दिनांक 25.07.2023 से लेकर दिनांक 29.07.2023 तक मनाया जायेगा, जिमसें मिट्टी लाना, चौकी घुमाना एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता होगी।
अतएव सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से समीक्षोपरान्त निम्नांकित निर्देश दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुहरर्म शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुहरर्म के अवसर पर ताजिया पहलाम किये जाने वाला जुलूस प्रातः 7.00 बजे से प्रारम्भ कर 7.00 संध्या तक समाप्त कराना सुनिश्चित किया जायेगा। शेष अन्य विभिन्न तिथियों को निकाले जाने वाले जुलूसों के बारे में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इसका अनुपालन सभी मुहरर्म कमिटी के सदस्यों / खलिफों के साथ बैठक कर निर्धारित करते हुये उसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुहरर्म तथा अन्य आगामी किसी भी त्योहार / पर्व के अवसर पर डीजे नहीं बजाया जायेगा। यदि कोई डीजे संचालकों के द्वारा डी० जे० बजाते हुये पाये जायेगें तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा उनका डीजे संयत्रों को तत्काल संबंधित सथानीय थानाध्यक्षों के द्वारा जप्त करते हुये संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें।
सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त निदेशों एवं निर्णयों का अनुपालन सख्ती से अपने-अपने क्षेत्रों तथा विशेषकर जुलुसों के दौरान बजाने वाले डीजे संचालकों पर निगरानी रखते हुये समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि दिनांक 27.07.2023 को नगर निगम, नगर पंचायतों / नगर निकायों के सभी वार्डों में गठित सद्भावना समितियों के सद्भावना रैली निकालवाना सुनिश्चित किया जाय।
सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी घटना को सामान्य रूप से नहीं लेकर उसे गम्भीरता से लेते हुये उसके संबंध में तत्काल समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगें, ताकि सामान्य घटना को लेकर कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पाये।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया यदि किसी भी सार्वजनिक स्थलों/धार्मिक स्थानो एवं मस्जिदों में कोई असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई अप्रिय सामग्रियों खाता है या फेका जाता है, तो उसे तत्काल हटवाना सुनिश्चित किया जाय, न कि उसका फोटो लेकर अफवाह फैलाने की कार्रवाई की जाय। उक्त कार्रवाई से अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकता है।
जुलूस में अधिक से अधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की जाय, तथा उनके आधार संख्या एवं मोबाईल नम्बर आदि की सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु जुलुस संचालकों को निर्देशित किया गया।सभी अनुमंडल पदाधिकारियों/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के जुलूसों का वीडियोग्राफी कैमरा एवं ड्रोन आदि से करवाना सुनिश्चित करेंगें। तथा जूलुस के संबंध में प्रारम्भ से लेकर बीच एवं अंतिम छोर तक पुलिस बल एवं पुलि पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगें।नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम को निर्देश दिया गया कि शहर के अन्तर्गत पड़ने ताजिया जुलुस के मार्गो/मस्जिदों एवं करबला आदि की साफ-सफाई ससमय कराना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही मुहरर्म के दिन करबला पर टेंकर के माध्यम से पेयजलापूर्ति कराना सुनिश्चित करायेंगें।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम को निर्देश दिया गया कि उक्त त्योहार के अवसर पर जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले लटकते हुये विद्युत तारो को ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगें।
कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सासाराम एवं कार्यपालक अभियंता बुडकों को निर्देश दिया गया कि पेयजलापूर्ति का समय निर्धारण करते हुये सभी वार्डों में पेयजलापूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगें। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया विगत त्योहारों के अवसर पर उत्पन्न हुई समस्याओं को ध्यान में रखते हुये सभी बिन्दुओं संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों / स्थलों पर सत्त निगरानी रखते हुये समुचित कार्रवाई पूर्व से करना सुनिश्चित करेंगें, ताकि किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों के द्वारा कोई व्यवधान अथवा घटना को अंजाम नहीं दिया जा सके। साम्प्रदायिक सद्भावना बनाये रखने के लिये सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उक्त त्योहार के अवसर पर शाति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक सभी सदस्यों एवं सम्मानित सदस्यों के साथ करना सुनिश्चित करें।
अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम, नगर आयुक्त निगम सासाराम एवं थानाध्यक्ष सासाराम नगर को निर्देश दिया गया कि मुहरर्म पर्व के पूर्व शहर के सभी वार्डों में वार्डवार शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करें। इसके साथ नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया गया कि उक्त त्योहार के अवसर पर शहर की सफाई एवं जूलुस के मार्ग में पड़ने वाले गढ्ढों को अविलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करेंगें।सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मोहरर्म त्योहार के अवसर पर निकलने वाले जूलुसों एवं अन्य प्रकार के अवसरों पर वीडियोग्राफी भी करवाया जाना सुनिश्चित करेंगें, ताकि असामाजिक प्रवृति के व्यक्त्यिों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जा सके।