RABG LIVE NEWS DESK: राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी केतन सौरभ के घर पर बीते माह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरों ने छत पर चढ़कर सोना,चांदी,जेवर सहित लेनोवो एवं एच पी का लैपटॉप चुरा लिया था।मामले में राजगीर थाना में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
राजगीर थानाध्यक्ष मो मुस्ताक के द्वारा किला मैदान, आर्य समाज मंदिर तुलसी गली में छापेमारी कर लाडली ज्वेलर्स एवं चंदन ज्वेलर्स से दो स्वर्ण व्यवसाई सहित चार चोरों को पकड़ा गया। मामले में संजीव कुमार तुलसी गली और पिंटू कुमार करियान्ना निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है चोरों के पास से चोरी के समान में लैपटॉप,मोबाइल,जेवर, मदर बोर्ड,कैमरा,अंगूठी,चांदी कटोरा, आदि बरामद किया गया है।
छापेमारी दल में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के साथ थानाध्यक्ष मो मुस्ताक,पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अपूर्वा सिंह,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार चौधरी,सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार दीपक सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।