अश्विनी चौबे ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर लालू को दी खुली चुनौती: हिम्मत है तो अरेस्ट करें !

MUST READ

RABG LIVE NEWS DESK : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने से पहले राज्य का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. स्थिति यह है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इसी बीच अब इस मामले में भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है. आपको बता दें कि अश्विनी चौबे ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सीधे राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है दरअसल उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो लालू प्रसाद बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जेल में बंद करके दिखाएं.

अश्विनी चौबे ने चेतावनी के लहजे में कहा कि रावण से भी कुछ सीख लो उन्होंने कहा कि रावण ने हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी थी इसका परिणाम क्या हुआ सभी जानते हैं. चौबे ने कहा कि हनुमान जी की पूंछ में आग लगने से सोने की लंका जलकर भस्म हो गई और रावण का अंत भी हो गया. उन्होंने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं तो उनसे कुछ प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लुटेरे, आतंकवादी, दुराचारी, भ्रष्टाचारी और हिंसा फैलाने वाले बाहर रहेंगे, लेकिन सनातन संस्कृति और भारत का मान बढ़ाने वालों को जेल में डालने की बात करेंगे. बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले बिहार में जमकर राजनीति हो रही है पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से लेकर 17 मई तक उनकी हनुमान कथा होने वाली है. इस पर सियासत के बीच हनुमान कथा के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव समेत सभी दलों के बड़े नेताओं को भी आमंत्रण दिया गया है. जाहिर सी बात है कि एक तरफ सत्ता पक्ष के नेताओं के द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर तीखी टिप्पणी की जा रही है. दूसरी तरफ अब सत्ता पक्ष के नेताओं को भी इस कथा में आमंत्रित किया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ.

सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बागेश्वर बाबा मां-बहनों को भूत के नाम पर नचवाते हैं और तो उनके कपड़े खुल जाते हैं.  वहीं टीवी पर सब दिखाया जाता है. सहकारिता मंत्री ने कहा कि जो लोग उनके सपोर्ट में हैं. उनके घर की मां-बेटियां बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में क्यों नहीं जाती हैं. हालांकि इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भी मंत्री ने पलटवार किया था. गिरिराज सिंह ने कहा था कि किसी में दम है तो बिहार में बागेश्वर बाबा को रोक कर दिखाए  वहीं अब अश्विनी चौबे ने सीधे तौर पर लालू यादव को चुनौती दी है. अब देखना यह है कि धीरेंद्र शास्त्री का मुद्दा बिहार में कब तक सुर्खियों में रहता है.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts