RABG LIVE NEWS DESK : आनंद मोहन की रिहाई पर भड़के चिराग पासवान. जी हां आनंद मोहन जेल से रिहा हो चुके हैं. इन सबके बीच चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रुख कायम किया है. आपको बता दें कि ‘चिराग लाओ, बिहार बचाओ संकल्प सभा’ के दौरान राष्ट्रीय लोक जनतांत्रिक पार्टी के चिराग पासवान ने कहा कि डीएम के हत्यारा रहे आनंद मोहन की जेल से रिहाई से स्पष्ट हो गया कि नीतीश कुमार की सरकार दलित विरोधी है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सरकार की नीयत अब स्पष्ट हो गई है. चिराग पासवान ने कहा कि इस बात का लोक जन तांत्रिक पार्टी खुलकर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि यही नहीं पार्टी सरकार से इस मसले पर एक बार फिर से विचार करने की मांग करेगी. चिराग पासवान ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से दिवंगत डीएम का परिवार व दलित समाज बेहद दुखी है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने राजनीतिक फायदों के लिए कानून का दुरुपयोग करते रहे हैं, वे अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए अपने हिसाब से कानून को बदल रहे हैं जिसका उदाहरण है आनंद मोहन की रिहाई है.
चिराग पासवान ने कहा कि किसी को फंसाना हो तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नया कानून बना देते हैं. किसी को बचाना हो तो कानून में फेरबदल कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक जिम्मेदार आईएएस अधिकारी की हत्या तो हुई है, इस बात को न तो दबाया जा सकता है और न ही झुठलाया जा सकता है लेकिन उसके दोषी को कानून में फेरबदल कर इस तरीके से रिहा कर कर देना, यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि उस परिवार पर क्या बीत रही होगी, जिसने अपनों को खोया है. लोजपा रामविलास के अध्यक्ष ने कहा कि व्यक्ति विशेष के लिए कानून में अचानक किया गया, यह बदलाव कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री की बांटने की राजनीति को दर्शाता है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पूरी तरीके से बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले के खिलाफ है. सीएम नीतीश कुमार आनंद मोहन के लिए कानून में किए गए अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. इस तरीके से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कानून को अपने हिसाब से तोड़ना मरोड़ना बंद करें, यह फैसला कहीं से भी न्यायोचित नहीं है. इस तरह चिराग पासवान ने हमलावर रुख कायम करते हुए.आनंद मोहन की रिहाई पर नीतीश सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रहार किया है.