RABG LIVE DESK : इस वक्त आंध्र प्रदेश के एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गुरुवार को तकरीबन आधी रात को केमिकल फैक्ट्री एक दवा इकाई में काम करने के दौरान अचानक आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है| इलुरु एसपी राहुल देव शर्मा के अनुसार, केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनोमेथाइल के लीकेज के कारण ब्लास्ट हुआ जिसके चलते आग लगी।
जिसमें चार मजदूर नालंदा जिले के रहने वाले हैं| हादसे के वक्त लैब के इस ब्लॉक में 30 लोग काम कर रहे थे। जबकि आग की चपेट में आने से 13 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं । जिनमें से 2 जख्मी नालंदा के ही बताए जा रहे हैं । हादसे में मरने वालों में नरसंडा गांव निवासी कारू रविदास इसी गांव के सुभाष रविदास, रामसन डीहरा गांव निवासी मनोज मोची एवं वसनीमा गांव निवासी अबधेश रविदास शामिल हैं ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी एलुरु जिले के अक्कीरेड्डीगुडेम में स्थित पोरस लैब प्राइवेट लिमिटेड के लैब में ब्लास्ट के बाद आग लग गए जिससे 6 लोगों की बुरी तरह से जलने पर मौत हो गई जबकि 13 लोग जख्मी हो गए आपको बताते चलें कि मरने वालों में चार बिहार के मजदूर शामिल है जबकि दो दूसरे राज्य के हैं!
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की. साथ ही अधिकारियों को घायलों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं| तो वही आंध्र प्रदेश के गवर्नर बिस्वभूषण हरिचंदन ने केमिकल फैक्ट्री में अग्निकांड पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।