RABG LIVE NEWS ; बिहार के भागलपुर से एक दिल दहलाने वाला खबर सामने आ रही है ,बता दे की दिनदहाडे़ महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है ,जानकारी के मुताबित यह घटना की मामले नाथनगर थाना क्षेत्र छोटी हरिदासपुर के बहियार से है, 58 वर्षीय महिला जीरा देवी की गला रेतकर बुरी तरह से हत्या हत्या कर दिया है ,बता दे की सोमवार की सुबह जब आसपास के लोगो ने टहलने निकने तो अचानक एक महिला की लाश देखा तो वही हड़कंप मच गया.
और तुरंत पुलिस को सूचना दी ,घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची । और जाँच पड़ताल करना शुरू दिया गया ,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पुत्र गोलू कुमार का कहना है की मेरी माँ रविवार की सुबह खेत गयी थी, लेकिन शाम तक नहीं लौट कर आई। परिजनों ने इसकी जानकारी गांव वालो को दी ,और लगातार देर रात तक खोजबीन करते रहे परन्तु नहीं मिली। उसके बाद लोगो सोमवार की सुबह 7 बजे मॉर्निग वॉक निकले तब अचानक महिला लाश देखे तभी आसपास के लोगो में सनसनी फ़ैल गयी।
मृतक महिला के पुत्र गोलू ने पुलिस को जानकारी दी ,उसने खा की मेरी माँ खेत की जोगबारी करते रही थी ,और मथुरापुर के लोग खाना बनाते थे, कुछ लोग शराब पिया करते थे ,इशलिये मेरी माँ ने दो दिन पहले ही आवाज उठाकर विरोध की थी। लेकिन उसके बाद मेरी माँ की गला रेत के हत्या करके फेक दिया गया है। और साथ ही गोलू ने कहा की पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी कर उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाये। पोलिस हत्या की FIR दर्ज की है और कुछ लोगो से पूछताछ कर रही है , पोलिस लगातार छापेमारी कर रही है ,पुलिस अपना कारवाही कर आरोपियों को जल्द से जल्द ढूंढ निकालेंगे ,और आगे की कारवाही जारी रहेगी।