RABG LIVE NEWS DESK: रोहतास : स्लग:- चौसा नहर में 30 वर्षीय युवक की गिरने से हुई मौतरिपोर्ट:- धर्मेंद्र कुमार सिंह \ खबर रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र से है, जहां नोखा थाना क्षेत्र के गौरीशंकर टोला स्थित चौसा नहर पुल में एक 30 वर्षीय युवक की गिर जाने से मौत हो चुकी है। मृतक के घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की संध्या करीब 7 बजे गौरीशंकर टोला निवासी छठु चौधरी नहर के पुल पर बने दीवाल पर सोया हुआ था। सोने के क्रम में छठु चौधरी नहर में जा गिरा। युवक को नहर में गिरते देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगाया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी छठु चौधरी का सुराग नहीं मिल पाया।
आपको बता दें कि चौसा नहर में पानी की धारा काफी तेज होने की वजह से आशंका जताई जाती है कि मृतक का शव पानी की तेज धारा के कारण आगे बह गया हो।
इस संबंध में नोखा सीओ सुमन कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक गौरी शंकर टोला निवासी छठु चौधरी का शुक्रवार की संध्या करीब 7 बजे चौसा नहर में गिरने से मौत हो चुकी है। नहर में पानी की तेज धारा होने की वजह से अभी तक मृतक का शव नहीं मिल पाया है। इस संबंध में नहर विभाग के वरीय पदाधिकारी को पानी कम करने के लिए पत्र लिखा गया है और इसके बाद नहर की पानी मे कुछ कमी आई हुई है लेकिन अभी तक मृतक का शव नहीं मिल पाया है।