RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नावकोठी वार्ड दो में तीन बच्चे की मां गले में ओढ़नी का फंदा लगाकर घर के सीलिंग फैन से झूल कर आत्महत्या कर ली।
नावकोठी के अरविंद दास की 30 वर्षीया पत्नी सोनी देवी आपसी मामला को लेकर रविवार को घर में सुना देख गले में ओढ़नी का फंदा लगाकर घर के सीलिंग फैन से लटक आत्महत्या कर ली। परिजन पुलिस के डर से आनन-फानन में पंखा और गले के बीच कपड़ा को काटकर शव को उतार लिया और घर में ही छिपा दिया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर लाश खोज कर अपने कब्जे में लिया। सोमवार की सुबह थाना के एएसआई अनिल मिश्रा ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। घर में लकवा पीड़ित ससुर राजो दास और सास पार्वती देवी मौजूद हैं।
मृतका के पति चार भाइयों में सबसे बड़ा है। दूसरा भाई का नाम अर्जुन दास, बबलू दास और संतोष दास है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से पति अरविंद दास से बोलचाल नहीं था।मृतक महिला की देवर बबलू से अवैध संबंध था। मृतका के पति सहित तीनों देवर दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। गांव में सास, ससुर और तीन बच्चों के अलावा कोई नहीं है। पुलिस को एक सुसाइड नोट हाथ लगी है जिसके अनुसार उसमें लिखा है कि आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या कर रही हूं। परिवार के किसी लोगों का कोई हाथ नहीं है।
मृतका के 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, दो पुत्रियां 10 वर्षीया राधिका कुमारी और आठ वर्षीया रोशनी कुमारी है। परिवार वालों का कहना है कि फांसी लगाने के समय एक भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। आसपास के लोग दबी जवान से देवर बबलू के साथ अवैध संबंध और फिर मोबाइल पर दोनों के बीच में गुस्सा भरी बातचीत को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने मृतका के ससुर राजू दास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।घटना के बाद बच्चे एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पोस्टमार्टम के बाद लाश को स्थानीय नदी बूढ़ी गंडक में जला दी गई।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद