RABG LIVE DESK: खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है जहां ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक घोटाले की जांच कर रही ED ने पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी की जहां पर उनके घर के एक कमरे में नोटों की बौछार लगी हुई थी !
जहां पर आप देख सकते हैं कि 2 हजार और 5 सौ रुपए कि नोटों से भरी हुई थी! जिसे देख हर कोई हैरान है! इस मामले में ईडी (ED) ने मंत्री की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में ले लिया है फिलहाल इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी करने में जुटी हुई है!
अब इस मामले में ऐसे संभावना जताई जा रही है कि अभी और भी लोग इस मामले में जुड़े हुए हैं और अभी लगातार इजी की छापेमारी जारी है उम्मीद है कि अभी और भी लोग इस मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं ऐसे में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार घिरती थी हुई नजर आ रही है|
20 करोड़ की कैश बरामती के बाद लगातार उनकी पुस्तक चल रही थी 20 घंटे से लेकर पूछताछ के दौरान पार्थ चटर्जी कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद अधिकारी को पता चला कि अभी और भी इसका लिंक जुड़ा हुआ है जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया| एक कमरे से इतने सारे कैश मिलने से अधिकारी से लेकर हर कोई हैरान है| आपको बता दें कि यह गिरफ्तारी शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर हुई है उस समय के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने 2016 में हुए शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाला किया था