RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत समसा पंचायत में डूबने से एक लड़की की मौत। समसा पंचायत वार्ड संख्या 2 के करेटार, थाना बखरी निवासी राजेश साह की 12 वर्षीय पुत्री कामिनी कुमारी का पोखर में डूबने से मौत हो गई।
मंगलवार दिन के दस बजे के लगभग दो सगी बहन घर से बाहर बकरी चराने चौर निकली थी। दो घंटे के बाद प्यास लगने पर पोखर में पानी पीने गयी। पानी पीने के दौरान पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गयी जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गयी। कामिनी चार भाई बहन में मंझिली थी। पिता राजेश साह प्रदेश में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं जिससे परिवार का भरण पोषण होता है। मा साबो देवी का रो – रो कर बुरा हाल था।घटना नावकोठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुआ।
थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र अन्तर्गत होने के कारण एस आई खामश चौधरी को घटना स्थल पर भेजा गया । प्रशासन के द्वारा लाश की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है।मौके पर पंचायत समिति गौतम गोस्वामी,उपमुखिया प्रतिनिधि राजकुमार महतों,वार्ड सदस्य जवाहर तांती,पंच सुधीर कुमार,पूर्व सरपंच रामवसंत महतों सहित अन्य ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।