चल रहा था देह व्यापार
संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
राजगीर थाना पुलिस ने मंगलवार को बस स्टैंड के शिक्षक कॉलनी के पास स्थित होटल माउंटेन व्यू में छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया। कमरे से चार युवती व तीन युवकों को आपतिजनक हालत में पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों में होटल प्रबंधक भी शामिल है। पुलिस कार्रवाई के बाद अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।गिरफ्तार लोगों में होटल प्रबंधक छबिलापुर के ठेरा गांव निवासी मनीष कुमार, शिक्षक कॉलनी निवासी रौशन कुमार और बड़ी मिल्की निवासी विशाल कुमार शामिल है। थाना लाई गई चार युवतियों में दो बंगाल राज्य, एक नवादा और एक नालंदा जिला की है। थाना प्रभारी ने बताया कि होटल में दह व्यापार की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। चारों युवती व तीन युवक कमरे से आपतिजनक हालत में पकड़े गए। गिरफ्तार युवकों व होटल संचालक पर केस दर्ज कर करवाई किया गया है।