नवादा जिले के हिसुआ के सम्राट अशोक कुशवाहा धर्मशाला में पूर्व विधायक स्वर्गीय भततू माहतो जी की 23 वी पूण्यतिथि मनाया गया है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मोसाफीर कुशवाहा और संचालन श्री सत्येन्द्र कुमार जी ने किया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया गया और उसके बाद स्वर्गीय भत्तू माहतो जी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्गीय भत्तू माहतो जी की पत्नी फूल कुमारी ने भाग लिया है और इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज कुमार सिंह ने भाग लिया है
उन्होंने कहा कि आज कुशवाहा समाज के लोगों की एकजूटता को मजबूत बनाने के लिए स्वर्गीय भततू माहतो जी को याद करना बहुत जरूरी है क्योंकि भत्तू बाबू हमेशा कुशवाहा समाज के लोगों के विकास और एकजूटता के प्रयास करते रहे हैं और यही कारण है वे 1955 से आजीवन अपने पंचायत के मुखिया बने रहे और 1977 में नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा में चूनाव जीत कर कुशवाहा समाज का नाम बढाने का काम किये हैं और आज के दौर में कुशवाहा समाज विभिन्न खेमे में बटे हूए है उसे एक जूट करने की आवश्यकता है और कुशवाहा समाज के लोगों के मतों के विखराव को रोकने की जरूरत है कुशवाहा समाज के हरेक व्यक्ति को अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को त्याग कर कुशवाहा समाज की एकता को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए और कुशवाहा समाज के उम्मीदवारों को एक मुस्त वोट करना चाहिए तभी हमारी शक्ति का पहचान सभी लोगों को होगा और हमारा समाज मजबूत होगा |
इस कार्यक्रम में श्री रमेश कुशवाहा डॉ शुभम सुमन श्री मति मीनू सिंह श्री मति ललिता श्रीमती प्रमिला देवी श्री उमेश कुशवाहा जिला परिषद सदस्य श्री सूर्य देव प्रसाद श्री तुलसी कुमार श्री महेन्द्र प्रसाद श्री ओम प्रकाश वर्मा श्री सुजीत कुमार श्री अनिल कुमार श्री दिनेश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है