पंजाब: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 86 उम्मीदवारों की पहली सूची कांग्रेस ने जारी की हैइस सूची के मुताबिक, कांग्रेस ने चमकौर साहिब से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अमृतसर पूर्व से कांग्रेस राज्य प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को मैदान में उतारा है.
इसके अलावा, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा सीट से टिकट दिया गया है. मालविका ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस का हाथ थामा है. चन्नी कैबिनेट के अन्य मंत्रियों में राणा गुरजीत सिंह कपूरथला से, तृप्त राजिंदर बाजवा फतेहगढ़ चुरियन से, रणदीप सिंह नाभा अमलोह से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग गिद्दड़बाहा से और परगट सिंह जालंधर कैंट से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव को आज लग सकता है बड़ा झटका, मुलायम यादव की बहू छोड़ सकती है पार्टी, BJP में हो सकती हैं शामिल
इसके अलावा, संगत सिंह गिलजियान को उर्मर से, राजकुमार वेरका को अमृतसर पश्चिम-एससी, सुखबिंदर सरकारिया को राजसांसी से, भारत भूषण आशु को लुधियाना पश्चिम से मैदान में उतारा गया है.
मालविका सूद ने जब कांग्रेस का दामन थामा था, तभी कयास लगाए जा रहे थे कि वह कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी. मालविका सूद के कांग्रेस में आने के बाद से वर्तमान विधायक डा. हरजोत कमल नारजा हो गए हैं. कई नेताओं ने उन्हें मानाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बन सकी.
टिकट कटने पर विधायक हरजोत कमल ने कहा कि पार्टी ने जनभावना के खिलाफ जाकर फैसला लिया है. इसके उलट मालविका सूद ने कहा कि हरजोत कमल से मिलकर बात करने का प्रयास करूंगी.
गरीब बच्चियों को एक हजार साइकिल देने समेत गरीबों का मुफ्त में इलाज करवाने जैसी सेवा कर सूद परिवार ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मालविका सूद की एंट्री पर चन्नी ने कहा कि वह बेहद मजबूत हैं और कोई भी अराजक तत्व मिल जाए तो उसे थप्पड़ लगाएंगी। कांग्रेस में एंट्री के मौके पर मालविका सूद ने कहा कि मैं सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है।