संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
रोपवे के पास बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तिमंजिला एकीकृत भवन का सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। यह भवन 11 हजार 200 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसका निर्माण जनवरी 2023 में शुरू हुआ था। मार्च 2024 में ही यह भवन बनकर तैयार हो चुका था।
भवन में एक ही छत के नीचे खाने पीने, प्रतिक्षा करने, आधुनिक शौचालय, 80 सीटों वाला कैफेटेरिया, शुद्ध पेयजल व लिफ्ट की व्यवस्था है। इतना ही नहीं, नवजात शिशु के लिए आहार, प्रतिक्षालय तक की यहां व्यवस्था की गयी है। इस भवन को रोपवे परिसर से जोड़ा गया है। इससे इसकी उपयोगिता और बढ़ गयी है। विश्व शांति स्तूप पर लिफ्ट से जाने वाले सैलानियों व पर्यटकों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। वे यहां बैठकर अपनी बारी का इंतजार करेंगे। नाश्ता वगैरह भी बैठकर सकेंगे। इस भवन में 19 दुकानें हैं।
वहां सभी तरह के सामान पर्यटकों को आसानी से मिल सकेंगे। डीएफओ राजकुमार एम. ने बताया कि एकीकृत भवन बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
आगंतुक सैलानी व पर्यटक यहां से एक सुनहरी यादों को अपने साथ ले जाएंगे। पर्यटन को और बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है। इस परियोजना के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। टेंडर निकालकर यहां बने 19 दुकानों को आवंटित किया जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। पहले यहां सिर्फ रोपवे हुआ करता था। विदेश से आए सैलानियों व पर्यटकों को परेशानी होती थी।