राजगीर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने साईबर ठग को किया गिरफ्तार लोन लेने के नाम पर मोबाईल से पैसा मांग कर ठगी करने वाला साइबर फ्रॉड आनन्द राज पिता चौहान पिता नूनू चौहान ग्राम महादेव पुर थाना वारसलीगंज 4 मोबाइल एवम फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार। दर्जनों फर्जी बैंक खाता का किया जा रहा है जाँच ।