संदिग्धावस्था में नावकोठी निवासी की मौत
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नावकोठी निवासी की संदिग्धावस्था में मौत। स्वर्गीय रामचंद्र पाठक के तीसरे पुत्र बमशंकर पाठक की मौत जमुई जिला के सोनू थाना में संदिग्धावस्था में गुरूवार को हो गई। सोनू थाना के माध्यम से इसकी सूचना नावकोठी थाना को दी गई। थाना से मिली जानकारी के अनुसार परिजन गाड़ी लेकर सोनू थाना पहुचे। वहां थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश संदिग्धावस्था में गेहूं के खेत में लावारिस अवस्था में मिली है। परिजन लाश लेकर नावकोठी आए। मृतक का छोटा भाई केदार पाठक ने बताया कि लगभग डेढ़ दशक से मृतक जहां तहां घूमता रहता था और अकेले जिंदगी जीता था।बिना कहे सुने परिवार छोड़कर भाग गया था। इधर नावकोठी कभी कभार आता जाता था। पत्नी नीलम देवी,पुत्र आदित्य,पुत्री जयंती का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा, मुखिया राष्ट्रपति कुमार विड्डू आदि ने परिजनों को ढ़ाढस बंधाया।मुखिया ने परिजन को कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रु तत्काल प्रदान किया।