डाल्टनगंज – संत मरियम विद्यालय शाखा नवाटोली डालटनगंज के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले संत मरियम विद्यालय के तीनों शाखा के कराटेकारो को विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव के द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीं देव ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सुरक्षा के लिए बेटियों को आत्मरक्षा कला का प्रशिक्षण जरूरी है । आने वाले समय में लड़कियों से संबंधित वारदात को रोकने के लिए पलामू-जिले के सारे विद्यालय में आत्मरक्षा कला का एक अलग घंटी अनिवार्य होना चाहिए साथ ही इसे विषय के रुप में भी पढ़ाया जाए जिससे बेहतर समाज का निर्माण हो सके। लड़किया भयमुक्त वातावरण में रह सके । सम्मानित होने वाले कराटेकारो का नाम इस प्रकार है:- संत मरियम विद्यालय शाखा नावा हाता के 6 वर्षीय बाल कराटेकार रौनक कुमार के द्बारा भूटान में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप के फाईट में गोल्ड मेडल और काता इवेन्ट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया था ।
संत मरियम विद्यालय शाखा कजरी के रवि नयन कुमार एवं ओम प्रकाश मेहता के द्वारा कोलकाता में आयोजित कराटे वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप के फाइट में दो गोल्ड मेडल एवं काता में दो सिल्वर मेडल के जीत अपने नाम किया गया था । संत मरियम विद्यालय शाखा नवाटोली के कराटेकार अभिषेक कुमार सिंह एवं आदित्य उरांव ने आगरा में आयोजित आँल- इंडिया इन्डो कनटीनेन्टल इन्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप के फाईट में दो गोल्ड मेडल जीत अपने नाम किया एंव शिवदयाल कुमार, सृष्टि कुमारी, सोनम कुमारी, वर्षा कुमारी इत्यादि ने चार ब्राउज मेडल जीत अपने नाम किया ।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार को भी बुके एंव शाँल देकर चेयरमैन के द्बारा सम्मानित किया गया ।