नावकोठी (बेगूसराय)
शहीद राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह की 91वीं शहादत दिवस समारोह समसा पंचायत भवन में अर्जक संघ के राष्ट्रीय समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समसा पंचायत भवन से जुलूस निकाल कर भगत सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।इस दौरान शोषित समाज दल युथ प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य मुकुल प्रकाश, अमित कुमार, संजय पासवान, रामचरण महतो आदि शामिल थे।
पंचायत भवन में शोषित समाज दल बेगुसराय के बैनर तले शहीद भगत सिंह की प्रासंगिता विषय पर विचार गोष्ठी किया गया। वक्ताओं ने उनके सपने को साकार करने पर विचार किया।
ये भी पढ़ें :- पूर्व मंत्री आरके राणा का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान हुआ निधन
वक्ताओं में शोषित समाज दल युथ प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, राज्य अध्यक्ष शोषित समाज दल बिहार उमेश पटेल, जिला परिषद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा, उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान, बीरपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य मुकुल प्रकाश, रंजीत महतो, बागवन सरपंच मोहमद सलीम, रजाकपुर मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी शशि कुमार, कमलेशरी सहनी, कैलाश सदा, रामचरण महतो, अमित कुमार, संजय पासवान, सुखदेव मल्लिक, केदारनाथ भास्कर, छात्र नेता रौशन कुमार, रंजीत कुमार अंबेडकर, समस्तीपुर शोषित समाज दल युथ जिला सचिव रामराज यादव आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर मुल्क राज आनंद द्वारा जगदेव जाग उठा नाटक का मंचन किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने काफी सराहा।