डाल्टेनगंज – पलामू वूशु संगठन द्वारा आयोजित पलामू जिला वूशु प्रतियोगिता में संत मरियम विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजी। पंद्रह खिलाड़ियों ने भाग जिसमें तृषा कुमारी,कार्तिक्या कुमार ने गोल्ड जीता।
अतुल्य सिंह,सुधांशु सिंह,स्वाति कुमारी सिल्वर लिया। इन खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इनके हौसला अफजाई के लिए विद्यालय के मंच से मेडल और प्रमाण पत्र दिया। अगले राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में बेहतर करें इसके लिए लगन उत्साह के साथ अभ्यास करने की जरूरत है।
खेल के दुनिया में अच्छा प्रदर्शन करने से कैरियर की संभावना है। पूरे प्रदर्शन के दारोमदार खेल कोच सुमित बर्मन जी को जाता जिन्होंने कड़ी मेहनत कर तकनीकी बारीकियों से खिलाड़ियों को मेडल दिलवाया। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।