आज गुरु पूर्णिमा है इस मौके पर झारखण्ड वैदिक कॉन्वेंट आवासीय स्कूल का उद्घाटन किये। पाटन प्रखण्ड के नावा थाना के निकट कंचनपुर गांव में यह विद्यालय बिनोद गुप्ता व ओमप्रकाश प्रजापत्ति के संयुक्त प्रयास से खुला। विद्यालय के निदेशक फूलमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किये फिर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नारियल फोड़ लाल फीता काट कर विद्यालय भवन का उद्घाटन किये।कमरे के मुआयना किये तकनीकी के बारीकियों व अन्य संसाधनों पर नजर रखे। अपने संबोधन में हमने कहा कंचनपुर गांव में यह विद्यालय नहीं खुला है इस इलाक़े के किश्मत खुला है।
सामाजिक विज्ञानियों ने कहा हर सफलता का राह विद्यालय से होकर गुजरता है। शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीता है दहाड़ता है। जहाँ के लोग शिक्षित हैं वहाँ अपराध पर भी अंकुश है। जहाँ एक विद्यालय खुलता है वह एक सौ कारागृह को बंद करने की क्षमता रखता है।
इसलिए हम स्वागत करते हैं विनोद जी,ओमप्रकाश जी को जिन्होंने विद्यालय खोलने की सोची। यह मामला सिर्फ रोजी रोटी का नहीं है बल्कि बेहतर राष्ट्रनिर्माण की कल्पना है। हम विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस मौके पर ओंकारनाथ तिवारी एडवोकेट सिविल कोर्ट डाल्टेनगंज एवं पप्पू प्रजापत्ति की गरिमामयी उपस्थिति रहे। धन्यवाद!