लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के अंतर्गत नालन्दा जिले के वेन प्रखंड क्षेत्र में नोहसा पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य का शुभारंभ किया गया। प्रबंधन कार्य का शुभारंभ करते हुए स्वच्छता मित्र को कचरा प्रबंधन हेतु उपयोग किये जाने वाले ठेले को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बीडीओ अजमल परवेज ने कहा कि गाँव को भी स्वच्छ और सुंदर वनाने के लिये लोहिया स्वच्छ अभियान चलाया गया है।प्रखंड के कुल 9 पंचायत में से 8 में स्वच्छता अभियान के तहत ठोश व तरल अब्शिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू किया गया है।उन्होंने कहा कि
बिना साफ सफाई के हम स्वस्थ नहीं रह सकते है।आसपास के गंदगी से ही अनेकों प्रकार की बीमारियों का हमलोग शिकार हो रहे हैं।गांव को स्वच्छ वनाने में
ग्रामीणों से अपील किया की प्रबंधन कार्य मे सहयोग करें,आपके सहयोग से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है।उन्हो अंतर्गत कचरा प्रबंधन हेतु डब्ल्यूपीओ का निर्माण किया जा रहा है, जहां सारे कचरे को एकत्रित कर पृथकीकरण भी किया जाएगा।कहा कि काला सोना खाद भी आज हमारे घरों में उतपन्न हो रहा है।
मुखिया बिनोद कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता मित्र, ठेले और ई रिक्शा के माध्यम से घर घर पहुँच गीले और सूखे कचरे को एकत्रित करेगें।उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि खुले में शौच नही करे ,हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।साथ ही स्वच्छता अभियान के लिए प्रतिदिन एक रुपये का सहयोग राशि देने का भी अपील किया। ग्रामीणों को बताया कि अपने अपने घरों में गीला कचरे को हरे रंग की डब्बा में एवं सूखे कचरे को नीले रंग के डब्बे में रखना है,आपके घर के पास स्वच्छता मित्र ठेले लेकर पहुंचेंगे ,उस ठेले पर रखे गए नीले और हरे डब्बे में अपने घर के संबंधित डब्बे के कचरे को डाल देना है।बताया कि पंचायत में इस कार्य की निगरानी के लिये पर्यवेक्षक की बहाली की गई है।बताया कि प्रखंड वार रूम कर्मी के द्वारा पर्यवेक्षक की निगरानी की जाएगी और प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।
इस मौके पर लोक गायक भैया अजित ने ग्रामीणों को स्वच्छता लोकगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कचरा प्रबंधन के लिये प्रेरित किया।मौके पर , प्रखंड समन्वयक संजय कुमार,मुखिया स्वीरी कुमारी, मुखिया अजय सिंह ,मुखिया पप्पू कुमार ,मुखिया कारु तांती,मुखिया पुनी देवी,पंचायत सचिव अजीत शर्मा, पंचायत पर्यवेक्षक संदीप कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।