लाल क्लासेस मोसादपुर बिहारशरीफ के छात्र विशाल कुमार ने JEE Mains मे बिहार राज्य मे आठवा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। विशाल कुमार ने लाल क्लासेज के माध्यम से JEE mains के foundation course की पढ़ाई की थी
आज JEE mains की परीक्षा पास होकर संस्थान के अन्य छात्र छात्राओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने है।
विशाल कुमार मूल रूप से पटना के रामकृष्णा नगर के निवासी धर्मेंद्र कुमार के पुत्र है।
पिता धर्मेद्र कुमार छोटे – मोटे व्यवसाई है तथा अपने पुत्र की सफलता से काफी खुश है। विशाल कुमार ने लाल क्लासेज मे 4 वर्षो तक पढ़ाई कर अन्य प्रतियोगिता की बारीकियो से उनका परिचय हुआ था।
इस अवसरपर संस्थान के निदेशक देवीलाल सर ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चो का IIT/NEET मे सफलता मिली है। संस्थान के द्वारा छात्र,छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।Foundation Course मे पढने वाले विद्यार्थी भी यहा की पढ़ाई का लोहा मानते है।संस्थान के सुयोग्य शिक्षको के माध्यम से IIT Foundation course की पढ़ाई की जा रही है।उन्होेंने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्थान के लिए बडे ही गोरव की बात है कि हर वर्ष कई छात्रो का JEE mains तक मे चयन हो रहा है।विशाल कुमार शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहे है , उन्होने विशाल कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।