एकंगरसराय के पार्थु पंचायत के धरमबीघा गांव में बिहार कुम्हार (प्रजापति )समन्वय समिति की एकदिवसीय बैठक की गईं |वहीं इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, सचीव, कोषाध्यक्ष का चुना कर जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा की प्रजापति एकता को बरकरार रखते हुऐ आने वाले चुनाव में भागीदारी लेनी है इसके लिये चाहे जीतनी मेहनत करनी पड़े |
वहीं जिला यूवा सचीव प्रवेश पंडित ने कहा की बहुत जल्द ही यूवा नेतृत्व में पटना के गाँधी मैदान भर कर सरकार को जगाने का काम करेंगे |
प्रजापति समिति के जिला उपाध्यक्ष सुबोध पंडित ने कहा की सभी राजनितिक पार्टी ने प्रजापति समाज को ठगने का काम कर रही हैं जो की अब प्रजातपि समाज बर्दास्त नहीं करेगा |
इस बैठक में एकंगरसराय के प्रखंड अध्यक्ष सुमेश पंडित, जीतेन्द्र पंडित, वीरेंदर पंडित, शम्भू पंडित,वाल्मीकि पंडित, ललित गिरी, सुबोध पंडित, राजीव रंजन पंडित, पूर्व जिला सचीव सुनील पंडित, जिलासचीव शंकर पंडित, गोपाल पंडित, चंद्रदीप पंडित जिला अध्य्क्ष मोती चंद पंडित, सहित सैकड़ो की संख्या में प्रजापति समाज के लोगों ने भाग लिया |