इधर नालन्दा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेशन हॉल में 20 नबम्बर को पटेल जयंती के अवसर पर जातीय गणना पर नीतीश जन संकल्प समागम कार्यक्रम का जनता दल यू एवं पटेल एकता समन्वय समिति के द्वारा आयोजन किया जाएगा।जिसमे नालन्दा जिले के आलावे नवादा ,गया,पटना,शेखपुरा, जहानाबाद सहित अन्य कई जिले के लोग शामिल होगें।कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह,एवं मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, बिहार सरकार डॉ अशोक चौधरी होगें।इसके अलावे जदयू के अन्य नेता शामिल होगें
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजीव रंजन पटेल सचिव, जद (यू.) बिहार,मंत्री शीला मंडल,मंत्री सुमित कुमार सिंह व अतिविशिष्ट अतिथि
कौशलेंद्र कुमार,श्रीमति रीना यादव, रामेश्वर कुशवाहा, ई सुनिल कुमार,डॉ जितेन्द्र कुमार, कृष्ण मुरारी शरण, कौशल किशोर ,संजय चन्द्रवशी,अंजनी कुमार सिंह आदि शामिल होगें।
प्रेस वार्ता करते हुए सचिव जदयू राजीव रंजन पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार जातीय गणना को लेकर काफी गंभीर है। भाजपा के द्वारा विहार में जातीय गणना को लेकर कुचक्र रचा गया,लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार जो कि सरदार पटेल जी के जैसे ही दृढ़ निश्चयी हैं,जातीय गणना के प्रति काफी गंभीर है।उन्होंने कहा कि
नीतीश कुमार के द्वारा जातीय गणना कराया जा रहा है।जो जातीय गणना विहार में करायी जा रही है, इसी को लोगों तक पहुंचाने के लिए राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में जातीय गणना पर नीतीश संकल्प समागम का आयोजन किया जा रहा है।प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिला संगठन प्रभारी सह महासचिव अंजनी कुमार ,प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा संजय चंद्रवंशी, राकेश रंजन ,प्रदेश महासचिव युवा जदयू अनुराग पांडे, पटेल समन्वय समिति कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा एवं अशोक कुमार मौजूद रहे।