पुलिस ने राजगीर बिहारशरीफ -मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए ओवरलोड बालू लदा 7 ट्रैक्टर को मौके पर जप्त किया है,सोमवार को राजगीर थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि पुलिस ने राजगीर- बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए 7 ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया गया |
उन्होंने बताया कि सभी ट्रैक्टर के चालक बिना ड्राइवरी लाइसेंस के ही ट्रैक्टर भी चला रहे थे और मौके पर कार्रवाई करते हुए सभी ट्रैक्टर से 3 लाख 37 हजार 500 रुपया का फाइन भी किया गया है,थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी कर करवाई की जा रही है|