राजगीर के रामहरिपिण्ड में सड़क, पानी, शौचालय का अभाव |

MUST READ

राजगीर। नगर परिषद राजगीर के रामहरिपिण्ड में बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोग आज भी सरकारी योजनाओं के ज़मीनी हकीकत बयां करने के लिए जीता जागता उदाहरण हैं।

सरकार के विकास योजनाओं का हश्र यह है कि गलियों में सीवरेज के चैंबर और हर घर नल जल के पाइप तो दिखते हैं लेकिन न लोगो के घरों में शौचालय का कनेक्शन हुआ है और ना ही लोगो को पीने का पानी घरों में पहुंच रहा है।

राजगीर प्रखण्ड कार्यालय से सटे रहने के बाबजूद सरकार के विकास की किरण इस गांव तक नहीं पहुंच पाई है। कुछ दिन पहले तक राजनीतिक एवँ प्रशासनिक साजिश के कारण यह क्षेत्र नई पोखर पंचायत का हिस्सा रहा।गांव में पंचायत चुनाव भी हुए लेकिन अब यह क्षेत्र नगर परिषद में उत्क्रमित कर लिया गया है।

राजगीर के रामहरिपिण्ड में सड़क, पानी, शौचालय का अभाव |

रामहरिपिण्ड गांव में जाने वाली सड़के भी बदहाल है। वर्षों से स्थानीय लोग निषाद आश्रम के बगल से जिस सोलह फिट चौड़े रास्ते से जाते थे वह रास्ता अब उपेक्षा के कारण बंद हो गया है।

कुछ लोगो के साजिश के द्वारा रास्ते को काटा जा रहा है और रास्ता बंद करने का प्रयास चल रहा है।सोलह फिट चौड़े इन रास्ते पर सीवरेज तो बिछा है लेकिन सड़को के पक्कीकरण की योजना अभीतक धरातल पर नही उतरी है।

ये भी पढ़ें :- प्रजापति समाज के लोग भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं

रामहरिपिण्ड पिंड जाने के लिए राजगीर प्रखण्ड कार्यालय के पूरब और निषाद आश्रम के बगल के सोलह फिट चौड़े रास्ते से लोग आया जाया करते थे लेकिन सड़को को बनाने की दिशा में कोई विभागीय पहल नहीं हुई।

बीते तीन सालों से सीवरेज का पाइप तो बिछा हुआ है लेकिन लोगो के घरों के शौचालयों में कनेक्शन नही किया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल का पाइप बीते एक सालों में भी घरों से नही जुड़ सका है।

सड़क,पानी और शौचालय जैसे बुनियादी विकास से वंचित ये लोग हमेशा सरकार के रहनुमा तक गुहार लगाए हैं लेकिन विकास की किरण है कि इन तक पहुँचती ही नहीं।

गांव के बुजुर्ग भोला प्रसाद स्वर्णकार की आंखे गांव की बदहाली पर बार बार छलक रही है। उनकी आंखों से छलकते आंसू शायद ही उनके लिए सड़क, पानी, शौचालय की सुविधाएं बहाल कर सके।

रिंकू देवी किसी तरह ईंटो पर पैर रख कर घर से बाहर निकल पाती है। स्थानीय गौतम केवट, विनय केवट, नगीना केवट, कृष्ना केवट, संजय केवट, राजेश राजवंशी, राजाराम राजवंशी, मुकेश राजवंशी, संजय केवट, कशिश केवट, उमेश केवट, राजेश केवट, रविन्द्र केवट, सत्येंद्र केवट, संतोष केवट आदि ने सरकार एवँ स्थानीय प्रशासन से सड़क,पानी,शौचालय की व्यवस्था की मांग की है।

ये भी पढ़ें :- बिहार का कोई ऐसा नेता नहीं बचा है जो समय-समय पर इस सच्चाई का बयान न किया हो

इस बाबत पूछे जाने पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी मो जफर इकबाल ने कहा कि रामहरिपिण्ड अब नगर परिषद क्षेत्र में सम्मिलित हो गया है।हालांकि सीवरेज का चैम्बर वर्षों से बिछे रहने के बाद भी घरों में कनेक्शन नही है तो इसकी जांच कर शीघ्र एक्शन लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए नगर परिषद स्तर पर कार्य किये जायेंगे।

पीएचईडी के सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि रामहरिपिण्ड पिंड के शेष घरों में हर घर नल जल का कनेक्शन कर अतिशीघ्र पानी की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts