राजकीय मलमास मेला के आयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आरआईसीसी राजगीर के सभागार में बैठक किया।
पर्यटन विभाग, बिहार द्वारा स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में लगभग 2 हजार श्रद्धालुओं के आवासन क्षमता के आधुनिक टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। निविदा के माध्यम से एजेंसी का चयन कर लिया गया है। आज की बैठक में चयनित एजेंसी के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी कार्य योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा ब्रह्मकुण्ड परिसर, मेला थाना परिसर एवं रेलवे स्टेशन के पास भी जर्मन हैंगर के माध्यम से आधुनिक यात्री शेड का निर्माण किया जाएगा।
मेला में लगने वाले सर्कस,थियेटर, मौत का कुआं, सभी प्रकार के झूले आदि की सेफ्टी ऑडिट सुनिश्चित करने को कहा गया। इन सभी आयोजनों के लिए भवन, विद्युत एवं अग्निशमन से संबंधित सेफ्टी प्रमाण पत्र संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से लेना अनिवार्य होगा। इस संबंध में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
पीएचईडी द्वारा अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 100 अस्थाई शौचालय को श्रावणी मेला के अवसर पर भी क्रियाशील रखने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।शौचालयों की सफाई के पर्यवेक्षण हेतु स्वच्छताग्रही की सेवा ली जायेगी।
मेला के अवसर पर कचरा प्रबंधन को लेकर राजगीर के होटल/रेस्टॉरेंट संचालकों, दुकानदारों आदि के साथ बैठक की गई है। सभी लोगों को कचरा प्रबंधन हेतु निर्धारित किये गए प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
सभी चापाकलों के पास सोख्ता की साफ सफाई कराने को कहा गया। जहाँ सोख्ता नहीं है, सोख्ता का अविलंब निर्माण कराने का निदेश दिया गया।
ब्रह्मकुण्ड जाने वाले दोनों पुलों की मरम्मती पुल निर्माण निगम द्वारा की जा रही है। यह कार्य 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।
सभी पार्किंग स्थल, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन के पास टेंट बुकिंग के लिए अलग से काउंटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन टेंट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
एन एच 82 से आर्डिनेंस फैक्ट्री बाईपास सड़क का जीर्णोद्धार पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। निविदा का कार्य पूरा हो चुका है। 15 जुलाई तक कार्य पूरा करने का निदेश कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग , कार्य प्रमंडल हिलसा को दिया गया।
राजगीर में पाँच सार्वजनिक स्थलों पर गंगाजल आपूर्त्ति योजना के माध्यम से पेय गंगाजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा टेंट सिटी, ब्रह्मकुण्ड, रेलवे स्टेशन, सूर्यकुंड एवं धुनिवर के पास उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आवश्यक दिशा निदेश सिया गया।
मेला के अवसर पर मेलाक्षेत्र में चार जगह अस्थाई अस्पताल एवं 11अन्य जगह मेडिकल टीम के व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
मेला अवधि में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।इसके लिए खाद्य निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति हेतु स्वास्थ्य विभाग को अनुरोध किया गया है।
मेला अवधि में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेलाक्षेत्र को चार जोन एवं आठ सेक्टर में बांटा गया है। मेलाक्षेत्र में 48 ट्रैफिक आउटपोस्ट एवं 13 वॉचटावर भी बनाया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित किया गया है।
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने ब्रह्मकुण्ड एवं सरस्वती कुण्ड के जारी जीर्णोद्धार कार्य का स्थल निरीक्षण किया। सभी शेष कार्य को श्रावणी मेला से पूर्व पूरा करने का निदेश दिया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता राजगीर, विभिन्न्न कोषांगों के नोडल जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर आदि उपस्थित थे।