मुख्यमंत्री के क्षेत्र परिभ्रमण एवं जनता के दरबार मे मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु लंबित मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

MUST READ

जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज मुख्यमंत्री के क्षेत्र परिभ्रमण एवं जनता के दरबार मे मुख्यमंत्री कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु लंबित मामलों की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री के नालंदा जिला में क्षेत्र परिभ्रमण के क्रम में प्राप्त 1175 आवेदनों में से 1060 मामलों का निष्पादन संबंधित विभाग के स्तर से किया गया है। विभिन्न विभागों से संबंधित 115 मामले लंबित पाए गए। सभी निष्पादन योग्य मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुये निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया।

जनता के दरबार मे मुख्यमंत्री कार्यक्रम के माध्यम से जिला से संबंधित 1527 प्राप्त आवेदनों में से 1329 मामलों का निष्पादन संबंधित विभाग द्वारा किया गया है। अद्यतन 198 मामले लंबित पाए गए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निष्पादन योग्य सभी मामलों में नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई करते हुए निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों से संबंधित निष्पादन कार्रवाई प्रतिवेदन संबंधित पोर्टल पर अपलोड कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts