मिशन इन्द्रधनुष की सफलता के लिए बैठक
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी पंचायतों में कोविड 19 के कारण छुटे हुए गर्भवती महिलाओं और ब्च्चों का टीकाकरण की सफलता के लिए प्रखण्ड कार्यालय के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कक्ष में मिशन इंद्रधनुष के टास्क फोर्स के साथ बैठक किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता वीडियो निरंजन कुमार ने की।इस दौरान 4 अप्रैल को होने वाले मिशन इन्द्रधनुष की सफलता के लिए मंथन किया।इस दौरान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित एचएम से बैठक करने का निर्देश दिया गया।बाल शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी को सूचित किया गया कि एडब्लूडब्लू की भागीदारी सुनिश्चित किया जाय। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावकोठी के स्वास्थ्य प्रवंधक आशुतोष गांधी ने प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी पंचायतों में लक्ष्य के अनुपात से अधिक टीकाकरण पर बल दिया।किया गया। इस दौरान बीओ शिक्षा विभाग राजेंद्र पांडे,सीडीपीओ प्रीति कुमारी, बीसीएम सुशील कुमार,आशीष कुमार, गोपाल शर्मा तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।
मो० न० 9113404499