मलमास मेला स्पेशल ट्रेन को राजगीर स्टेशन से दिखाई हरी झंडी – सांसद कौशलेन्द्र कुमार

MUST READ

संजीव कुमार
नालंदा

नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार राजगीर स्टेशन पर मलमास मेला स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। उद्घाटन समारोह में राजगीर के विधायक कौशल किशोर हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार एडीआरएम दानापुर अनुपम चंदन सीनियर डीएसओ सरस्वतीचंद्र नगर परिषद अध्यक्ष जिरो देवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि यह आकर्षक राजगीर मलमास मेला में यात्रियों के आने हेतु काफी सहूलियत देगा बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस बार राजगीर मलमास मेला में हर तरह का इंतजाम किए हैं पर्यटकों को अपनी ओर यह मेला आकर्षित कर रही है यह स्पेशल ट्रेन चलने से राजगीर मलमास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी उपयोगी होगा। हमने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एवं रेलवे के वरीय अधिकारी उस ट्रेन चलाने के लिए बोला था आज यह ट्रेन राजगीर से खुलकर विभिन्न स्टेशन होते हुए पटना पहुंचेगी एवं पटना से चलकर विभिन्न स्टेशन होते हुए राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर यह ट्रेन राजगीर आएगी। सांसद श्री कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल दिशानिर्देश में मेला काफी विशिष्ट होगा लोगों के सुविधा हेतु टेंट सिटी सस्ता खाना एवं बहुत सारे सुख सुविधाएं राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा।

राज्य के मुख्यालय से लगभग सभी जिला जुड़े हुए हैं और इस मुख्यालय से पटना से यह ट्रेन राजगीर पहुंचेगा। इस अवसर पर सीनियर डीएन पंकज कुमार, एडीएन राजगीर डी के सिन्हा, वार्ड पार्षद मीरा कुमारी युवा नेता डॉ शशिकांत कुमार टोनी, बिगुल सिंह ,मुकेश कुमार,अमित कुमार रिककी(अधिवक्ता) जदयू नेता सुवेंद्र राजवंशी, वार्ड पार्षद मनीषा कुमारी वार्ड पार्षद अर्चना कुमारी,अरशद करीम आशुतोष कुमार अमन सिंह राजपूत, गुड्डू पटेल, पूर्व वार्ड पार्षद श्रवण कुमार ,अनुराग कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts