ममता बनर्जी को राजनाथ सिंह का जबाब, कहा- मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूँ

MUST READ

1Win

Рейтинг казино онлайн с хорошей отдачей в РФ, ТОП 10 лучших казино 1000 FS + бонус 100% до 100 000 рублей Регистрация 170 FS за регистрацию +...

ममता बनर्जी के केंद्र सरकार पर भेदभाव लगाने के आरोप को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खारिज कर दिया है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर साफ कर दिया है कि गणतंत्र दिवस परेड में झांकी शामिल करने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है.

बता दें कि इस साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती है. इस अवसर को ध्यान में रखते हुए बंगाल सरकार ने नेताजी को केंद्रित कर झांकी बनायी थी, लेकिन केंद्र ने जानकारी दी है कि बंगाल झांकी को इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल नहीं किया जाएगा.

READ MORE:- पटना: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुए बड़े बदलाव, देखें क्या है नए नियम!

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर चुकी हैं.राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा, ” मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली झांकियों की चयन की प्रक्रिया बहुत पारदर्शी है.

कला, संस्कृति, संगीत और नृत्य विधाओं के प्रख्यात विद्वानों की समिति राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा भेजे गये प्रस्तावों के कई दौर पर मूल्यांकन के बाद इनकी अनुशंसा करती है. इसी चयन प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल राज्य की झांकी वर्ष क्रमशः 2016, 2017, 2019 और 2021 में भी गणतंत्र दिवस परेड समारोह में भाग लिया था.

READ MORE:- देश: बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 2 लाख 43 हजार के पार!

”राजनाथ सिंह ने पत्र में लिखा, ” मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हीं और इसलिए व्यक्तिगत रूप से आपको जानकारी देना चाहता हूं कि इस बार 29 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के प्रस्तावों में से 12 को मंजूरी दी गई है. हमारी सरकार ने ही 1943 में नेताजी के नेतृत्व में बनी भारत की नर्वासित सरकार की पचहत्तरवीं वर्षगांठ 2018 में भव्य रूप से मनायी थी

Related articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts