संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
आज श्री वैभव श्रीवास्तव ,अध्यक्ष ,स्वीप कोर कमिटी-सह- उप विकास आयुक्त ,नालंदा के द्वारा नगर भवन, नालंदा में शिक्षा विभाग के तत्वाधान में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप गतिविधि अंतर्गत युवा मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान- सह- सेमिनार कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
उप विकास आयुक्त महोदय ने उपस्थित युवा महिला/ पुरुष मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2024 तक जिन युवा मतदाता का उम्र 18 वर्ष हो चुका है वे अपना नाम वोटर लिस्ट में नाम अवश्य जुड़वाएं , साथ ही अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।
सभी युवा मतदाता वोट देकर
“मेरा पहला वोट, देश के नाम”
के मिशन को पूरा करेंगे ।
उन्होंने कहा कि सभी छात्र अपने माता-पिता/ अभिभावक को 1 जून 2024 को वोट करने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करेंगे ।
“हम अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे”
1 जून 2024 को पहले मतदान ,फिर जलपान , जैसे नारों से युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया ।
उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा युवा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई ।
हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपने पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश ,जाति ,समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान के तहत युवा मतदाताओं को जागरूक किया गया , साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर उत्सुकता पूर्वक अपना फोटो खिंचवाकर युवा महिला/ पुरुष मतदाता काफी प्रसन्न हुए ।
जिलेभर में युवा मतदाता ,विशेष कर युवा महिला मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रग्बी खेल के युवा महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नालंदा की बेटी सुश्री स्वेता शाही को उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
नालंदा की बेटी सुश्री स्वेता शाही युवा महिला खिलाड़ी ने अपील करते हुए कहा कि 29 नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी युवा महिला /पुरुष मतदाता घर का चौखट लांघकर/अपने घर से बाहर निकलकर 1 जून 2024 को वे अपना वोट जरुर करेंगे, साथ ही अपने आसपास के मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नालंदा सदर,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ साक्षरता/मध्याह्न/ स्थापना सहित भारी संख्या में सरकारी एवं गैर सरकारी युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित थें ।