संजीव कुमार बिट्टु
नालंदा
आज दिनांक 9 जनवरी 2025 को श्री मंजीत कुमार , अपर समाहर्ता, नालंदा की अध्यक्षता में मकर मेला 2025 के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं विभिन्न समितियों के साथ RICC राजगीर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
विदित हो कि राजगीर में मकर मेला का आयोजन दिनांक 14 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक निर्धारित है।
मकर मेला राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित है , मकर मेला के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक विभिन्न कुंडों /धाराओं में स्नान करने ,पूजा अर्चना करने एवं ऐतिहासिक तथा पर्यटकीय स्थलों का भ्रमण करने हेतु राजगीर आते हैं ।
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं अन्य सुविधा हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।
मकर मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम/दही खाओ प्रतियोगिता/आमंत्रण पत्र /साफ-सफाई /शौचालय/ पेयजल/ यातायात व्यवस्था/ भीड़ तंत्र पर नियंत्रण/ उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम /पतंग उत्सव/ रंगोली/ कृषि उत्पाद प्रदर्शनी /दुधारू पशु प्रदर्शनी /पालकी सज्जा /सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता/ फूड स्टॉल /दंगल प्रतियोगिता/ विभिन्न खेल प्रतियोगिता( एथलेटिक्स)/ राजगीर शहर का सौंदर्यीकरण , सुरक्षा व्यवस्था आदि कार्यो की पूर्व तैयारी करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
मकर मेला के सफल आयोजन हेतु स्थल निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।